ahmedabad-varanasi-weekly-special-train-will-run-from-april-15-via-lucknow
ahmedabad-varanasi-weekly-special-train-will-run-from-april-15-via-lucknow

लखनऊ होकर 15 अप्रैल से चलेगी अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन 09407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 15 अप्रैल से अगले आदेश तक करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 09407 अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 15 अप्रैल से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार को रात 21:40 रवाना होकर दूसरे दिन रात 23:45 बजे लखनऊ होते हुए शनिवार सुबह 05:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 09408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल से अगले आदेश तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से वाराणसी से प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 15:35 बजे रवाना होकर लखनऊ 21:35 बजे होते हुए अगले दिन रात 22 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबु रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर आदि स्टेशनों पर किया जाएगा। ट्रेन में एसी 02-टीयर, एसी 03-टीयर, स्लीपर तथा सेकेंड क्लास के सामान्य कोच लगेंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्री कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in