agrar-the-body-of-a-shoe-artisan-found-in-the-pond
agrar-the-body-of-a-shoe-artisan-found-in-the-pond

आगरार : तालाब में उतराता मिला जूता कारीगर का शव

आगरा, 09 फरवरी (हि.स.)। थाना सदर क्षेत्र के बुंदू कटरा में मंगलवार दोपहर को तालाब में जूता कारीगर का शव उतराता मिला। पुलिस ने उसे बाहर निकलवाया। शव पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस तालाब में पैर फिसलकर से मौत होने के कयास लगा रही है। बुंदू कटरा में 26 वर्षीय पप्पू पुत्र सुनहरी तालाब के पास रहता था। जूता फैक्ट्री में कारीगर का कार्य करता था। वह घर में अकेला कमाने वाला था। उसके पांच छोटे बच्चे हैं। सोमवार को वह फैक्ट्री से काम करने के बाद घर आया और खाना खाकर सो गया था। सुबह परिजन जब उठे, तो पप्पू घर में नहीं था। सोचा कि इधर उधर कहीं निकल गया होगा। लेकिन काफी समय बीतने के बाद वह नहीं लौटा, तो स्वजन ने उसकी इधर उधर काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। दोपहर को लोगों ने उसका शव घर के पास स्थित तालाब में तैरता देखा। स्वजन वहां पहुंच गए। पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। शव को तालाब से बाहर निकालवाया। उसके शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि पप्पू बहुत अधिक शराब पीता था, हो सकता है रात को वह नशे में हो और तालाब के पास से गुजरते समय पैर फिसल कर गिर गया हो। तालाब में पानी अधिक भरा है। इसमें डूबने से मौत होने की आशंका है। लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही पता चल पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in