आगरा में कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं होंगी और बेहतर, नोडल हुए नामित
आगरा में कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं होंगी और बेहतर, नोडल हुए नामित

आगरा में कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं होंगी और बेहतर, नोडल हुए नामित

आगरा, 06 जुलाई (हि.स.)। डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्थाएं पहले से ज्यादा बेहतर करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। अस्पतालों में नोडल अधिकारी और कोविड फैसिलिटी के लिए प्रभारी अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन का पत्र आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पाण्डेय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत कोविड चिकित्सालयों में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहां पर बहुत सी सुविधाएं मरीजों को पहले से मिल रही हैं। अब ये सारी सुविधाएं अधिकारियों की निगरानी में होगी। अपर मुख्य सचिव ने जिला स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी और हर कोविड केयर सेंटर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी को एक प्रभारी नामित करने के निर्देश दिए हैं। जिसे आधार मानकर नामित अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर भी शासन को भेज दिए गये हैं। यह अधिकारी हुए नामित —सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौली अहीर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव वर्मन और प्रभारी अधिकारी व अधीक्षक डा.धर्मेंद्रश्वर श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई। —सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खन्दौली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा मेहरा और प्रभारी अधिकारी व अधीक्षक डा. उपेन्द्र कुमार को नामित किया। 3.हिन्दुस्तान इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलाजी एण्ड मैंनेजमेंट (एच. आई.टी.एम) , आनन्द इन्जीनियरिंग कालेज के पास , मथुरा रोड़ , आगरा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.एम.तोमर, डा. एन.एम. शर्मा चिकित्सा अधिकारी, नामित प्रभारी अधिकारी व अधीक्षक (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , अछनेरा ) डा. जितेन्द्र लवानियां को जिम्मेदारी दी गई। डॉक्टर नियमित राउंड पर रहें नामित कोविड फैसेलिटी के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अधीक्षक को एल-1 कोविड केयर सेंटर के कुशल प्रबंधन के लिए जिम्मेदार बनाया गया है। फैसिलिटी प्रभारी को देखना होगा कि चिकित्सक नियमित राउंड ले रहे हैं। इसका रजिस्टर भी बनाना होगा। अस्पताल में भर्ती रोगियों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया हैं। स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही पीने के लिए गुनगुने पानी का प्रबन्ध की निश्चतिता के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। कोविड चिकित्सालयों में रोगी हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिये गये है। इसके लिए फैसिलिटी में तैनात फार्मासिस्ट को प्रभार दिया गया है। इसके अन्तर्गत भर्ती रोगी का नाम, मोबाइल नंबर, रोगी के रिश्तेदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर भी अंकित होगा यदि मरीज से कोई मिलने आता है तो उसे रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगीत्र। हेल्प डेस्क सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक के मध्य संचालित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in