आगरा: जिला अधिकारी ने किसानों की समस्याएं को जाना
आगरा: जिला अधिकारी ने किसानों की समस्याएं को जाना

आगरा: जिला अधिकारी ने किसानों की समस्याएं को जाना

आगरा, 30 जून (हि.स.)। जिला अधिकारी पीएन सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में किसान नेताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। किसान नेताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष 6 महीने का बिजली बिल की माफी, बैकों द्वारा किसानों को नोटिस, किसान सम्मान निधि, सहकारी समितियों को चालू करने, फसलों के लिए उधार खाद उपलब्ध कराने व बाजरा उर्द, मूंग के खरीद केंद्र खोले जाने की मांगे रखीं। बैठक में उपस्थित किसान नेता श्याम सिंह चाहर व मोहन सिंह चाहर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पिछले कई महीनों से किसान घर से बाहर कम ही निकले हैं। उनकी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाया है। तमाम तो ऐसे किसान हैं जिनकी सब्जी की फसलों को कोई लेने वाला तक तैयार नहीं था। किसानों को मजबूरन खेतों में ही जोतना पड़ा। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान बिजली का बिल भरने में असमर्थ हैं। पिछले 6 महीनों का उनका बिजली माफ करना चाहिए। इस समय बाजरा मूंग व उड़द की फसलें पक चुकी हैं। उनके लिए खरीद केंद्र को खोला जाए। किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह दरबार और सोमबीर यादव ने कहा कि योगी सरकार ने किसान ऋण मोचन योजना के तहत किसानों का ऋण माफ किया था। ऐसे ही कुछ किसानों को बैंक फिर से नोटिस भेज रही है। इन किसानों को इन बैंकों से मुक्ति चलाएं। उसी के साथ कोऑपरेटिव सोसायटी को चालू करने व किसानों के लिए उधार खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की। इन सब मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुन उन्हें जल्द से जल्द निपटाने व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ ही पूर्ण कर्जमाफी का प्रमाण पत्र प्राप्त किसानों को बैंकों द्वारा नोटिस भेजे जाने के संबंध में कहा कि संबंधित बैंक मैनेजर को पत्र भेज इसका जल्द समाधान कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव जूरैल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in