agra-villagers-reach-collectorate-in-protest-against-change-of-polling-station-warning-to-boycott
agra-villagers-reach-collectorate-in-protest-against-change-of-polling-station-warning-to-boycott

आगरा: मतदान केंद्र बदलने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, बहिष्कार करने की दी चेतावनी

- प्रशासन पर प्रधान की सह से मतदान केंद्र बदलने के लगाए आरोप आगरा, 12 अप्रैल (हि.स.)। शमशाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत लुहेटा के गांव मोहके का पुरा के लोग मतदान केंद्र बदल तीन किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाने से नाराज हैं। इसी के विरोध में दो दर्जनों से अधिक ग्रामीण सोमवार दोपहर को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मतदान को पुनः बदलकर पहले वाले मतदेय स्थल पर करने की मांग की। साथ ही ऐसा न करने पर सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत लुहेटा के वार्ड 5, 6, 7 के लगभग 482 वोटों का मतदान केंद्र 101 को बदलकर गढ़ी गिरंद सिंह ग्रंथ सिंह के मतदान केंद्र 102 पर पहुंचा दिया गया है। जो गांव से तीन किलोमीटर दूर है, इससे पहले वाला मतदान केंद्र 101 गांव से सिर्फ 600 मीटर दूर थानापुरा पर था। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने मौजूदा दबंग प्रधान के साथ सांठ-गांठ कर मतदान केंद्र बदलने का काम किया है। जो प्रधान के घर के सामने है। जिससे वह बूथ कैप्चर कर सके। अगर ऐसा नहीं है तो प्रशासन को गांव मोहके का पुरा के प्राथमिक विद्यालय पर ही नया मतदान केंद्र बना देना था। जिससे ग्रामीण तीन किलोमीटर दूर न जा कर अपने गांव में ही वोट डाल देते। ग्रामीण समाजसेवी मनोज यादव ने कहा कि आज हमने शिकायती पत्र दिया है जिसमें मांग की है कि गांव मोहके के पुरा के मतदाताओं के हित को ध्यान में रखते हुए। प्रशासन जल्द से गांव में ही केंद्र बनाए। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो फिर मतदान केंद्र 102 बदल कर पुनः पहले वाले मतदान केंद्र 101 को ही बनाएं। इससे ग्रामीण आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा। इसका जिम्मेदार केवल और केवल जिला प्रशासन होगा । हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in