agra-rural-dm-office-angry-with-torrent-arrived-with-complaint
agra-rural-dm-office-angry-with-torrent-arrived-with-complaint

आगरा : टोरंट से नाराज ग्रामीण डीएम कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे

- 11000 हजार की लाइन को घरों के ऊपर से हटाने की कर रहे मांग - एलटी लाइन का खड़ंजों को उखाड़ कर अंडर ग्राउंड करने का विरोध आगरा, 23 मार्च (हि.स.)। ताजगंज क्षेत्र के गांव बुढ़ेरा के लोग मंगलवार दोपहर को टोरेंट पावर की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में एसीएम को शिकायत पत्र दिया। प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बुढ़ार में टोरेंट द्वारा विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें टोरंट के कर्मचारी पुलिस फोर्स को बुलाकर जबरन सीसी व खड़ंजों को खोदकर एलटी लाइन डाल रहे हैं। जबकि वर्षों से 11 हजार किलो वॉट की लाइन गांव के अनेक घरों की छत से होकर जा रही है, जो लोगों के लिए खतरनाक है लेकिन उसे टोरेंट विभाग अंडर ग्राउंड केबिल नहीं डाल रहा है। शासन से हम मांग करते हैं कि लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए। टोरेंट पावर को आदेशित किया जाए कि वह छतों से लाइन को हटाकर अंडर ग्राउंड करें और उसके बाद एलटी लाइन को अंडर ग्राउंड कर दे। साथ ही जिन रास्तों को वह उखाड़ रहे हैं उन्हें पुनः मरम्मत करा कर जाए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो सकता है। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान डॉ. लाल सिंह राजपूत, श्याम बाबू, राम चरण, मीरा देवी आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in