agra-atal-agricultural-fair-to-be-held-every-year-for-farmers---surya-pratap-shahi
agra-atal-agricultural-fair-to-be-held-every-year-for-farmers---surya-pratap-shahi

आगरा : किसानों के लिए हर वर्ष लगेगा अटल कृषि मेला - सूर्य प्रताप शाही

आगरा, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शनिवार को बटेश्वर में लग रहे तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करते हुए आगरा के किसानों को एक सौगात दे दी। उन्होंने किसानों से वादा किया कि अब हर वर्ष भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के नाम से बटेश्वर में अटल कृषि मेला आयोजित होगा। श्री शाही ने कहा कि मेला में दस किसानों को कृषि यंत्र पर 50 फीसद अनुदान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार किसान, मजदूर, गरीब के हित में कार्य कर रही हैं। उनके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों को हर साल 6000 रुपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दिए जा रहे हैं। किसान ऋण योजना व बीज पर 50 फीसद अनुदान मिल रहा है। जिला कृषि अधिकारी डॉ रामप्रवेश ने बताया कि 06 से 08 मार्च तक आयोजित होने वाले मेला में विभागीय मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सरकार चाहती है कि किसानों की आय दोगुनी हो और वे देश को विकास की ओर ले जाने की प्रमुख कड़ी बनें। कृषि मेले में किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। बता दें कि खेती को उन्नत बनाने और किसानों को उन्नति की ओर ले जाने के लिए बटेश्वर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय विराट कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में विभिन्न कृषि संबंधित विभागों ने अपना स्टॉल लगाया है। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र और दूसरे स्थानों के कृषि विशेषज्ञ किसानों को सह फसल, मेड़ पर पेड़ लगाने के फायदे, फसल चक्र और पशुपालन के महत्व के बारे में समझा रहे हैं। इसके साथ ही मत्स्य पालन के लिए भी किसानों को प्रेरित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in