agra-apartment-worth-rs-6-crore-seized-by-land-mafia-rajju-jain
agra-apartment-worth-rs-6-crore-seized-by-land-mafia-rajju-jain

आगरा: भूमाफिया रज्जू जैन का छह करोड़ कीमत का अपार्टमेंट प्रशासन ने किया जब्त

- जिलाधिकारी के आदेश एसपी सीटी की अगुवाई में की गई कार्यवाही आगरा, 21 मई (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर शहर के बड़े भूमाफिया रज्जू जैन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने भूमाफिया के फतेहाबाद रोड पर बन रहे अपार्टमेंट को जब्त कर लिया, इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एसपी सिटी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर भूमाफिया के संपत्ति को जब्त कराने की कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने फतेहाबाद रोड स्थित राजकमल अपार्टमेंट को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। एसपी सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के बीच भूमाफिया रज्जू जैन के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी आगरा के आदेश के बाद यह अभियान चलाया गया। प्रशासन के इस अभियान से शहर के अन्य भूमाफिया में भी हड़कम्प का मच गया है। बता दें कि, रज्जू जैन पर जॉन मिल कम्पाउंड में विस्फोट कराने का आरोप है। रज्जू जैन शहर की भूमाफिया की लिस्ट में एक बड़ा नाम है। इसके साथ ही उस पर गैंगस्टर जैसी अन्य कार्यवाही भी प्रशासन पूर्व में कर चुका है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि भूमाफिया की लगभग 6.80 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in