विजिलेंस की छापेमारी के बाद अब बीएसए दफ्तर सीसीटीवी कैमरे से लैस

after-the-raid-of-vigilance-bsa-office-is-now-equipped-with-cctv-cameras
after-the-raid-of-vigilance-bsa-office-is-now-equipped-with-cctv-cameras

- वित्त लेखाधिकारी समेत पूरे कार्यालय में लगाये गये 12 सीसीटीवी कैमरे - अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब होगी तीसरी आंख से निगरानी हमीरपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग में वित्त लेखाधिकारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद अब यहां बीएसए ने कड़े प्रबंध किये है। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से सहमे इस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे। शनिवार को बीएसए कार्यालय को 12 सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। बता दे कि, शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्त शिक्षक से ग्रेच्युटी निकालने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक चंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद घसीटते हुए कोतवाली ले गई। जहां मुकदमा दर्ज कर उसे लखनऊ ले गई। शनिवार को बीएसए सतीश कुमार ने मामले को लेकर पूरे कार्यालय को सीसीटीवी कैमरों से लैस करा दिया। बीएसए ने बताया कि कानपुर की कंपनी के संजय दीक्षित को कैमरा लगाने का ठेका दिया गया है। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यालय में कैमरा लगाए जा रहे हैं। जिससे अब अधिकारियों व कर्मचारियों पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। कहा कि इसका कंट्रोल रूम बीएसए कार्यालय में बनाया गया है। जिससे विभाग के अधिकारियों व बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। बीएसए कार्यालय में दूसरे दिन पसरा सन्नाटा पिछले शुक्रवार को विजिलेंस टीम के छापा के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अधिकारियों ने दहशत का माहौल देखने को मिला। शनिवार को पूरे कार्यालय में सन्नाटा देखने को मिला। वहीं वित्त एवं लेखाधिकारी का कार्यालय बंद पाया गया। पूरे दिन चलती रही विजिलेंस टीम की चर्चा शनिवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों के बीच विजिलेंस टीम को लेकर चर्चा चलती रही। वहीं कुछ अधिकारियों ने अपना नाम न बताने को कहते हुए कहा कि विजिलेंस टीम के लोगों ने जानबूझ कर वित्त एवं लेखाधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में फसाया है। कहा कि टीम ने यदि पकड़ना था तो उसे बदमाशों की तरह घसीटकर नहीं ले जाना चाहिए। वित्त अधिकारी को बचाने की तैयारी में जुटे बीएसए बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपकचंद्र को रिश्वत लेने के मामले में गलत फसाया गया है। जिसको एक साजिश के तहत फसाया गया है। कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा तैयार किए गए कागज व रिकार्डिंग एकत्र कर लखनऊ भेजे जा रहे हैं। जिससे वित्त लेखाधिकारी को निर्दाेश साबित किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in