after-getting-the-corona-vaccine-adg-prashant-kumar-said-vaccinees-should-celebrate-people-like-national-festival
after-getting-the-corona-vaccine-adg-prashant-kumar-said-vaccinees-should-celebrate-people-like-national-festival

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले एडीजी प्रशांत कुमार, वैक्सिनेश को राष्ट्रीय पर्व की तरह लोगों को मनाना चाहिए

लखनऊ, 11 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण गुरुवार से शुरू हो गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है जिन्होंने इतने कम समय में इतनी कारगर वैक्सीन बनाई। एडीजी ने फ्रंटलाइन कर्मियों से टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की है। फ्रंट लाइन कर्मियो में आज वैक्सिनेशन हो रहा है। यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारी और पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार के साथ कई सीनियर अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है। मेदांता हॉस्पिटल में पुलिस विभाग के 250 लोगों ने वैक्सीन ली। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि वैक्सिनेश को राष्ट्रीय पर्व की तरह लोगों को मनाना चाहिए। मैंने कोरोना वैक्सीन ली है मेरे साथ पुलिस विभाग के कई अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन ली है। जिन्होंने फ्रंट लाइन ड्यूटी कर अपना फर्ज निभाया। वैक्सीन का किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है लोगों से अपील करुंगा कि वो बढ़-चढ़कर वैक्सिनेशन में शामिल हो। इसे लेकर जो लोग भृम फैला रहे अफवाह फैला रहे, उनका तो ये काम ही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in