after-eight-and-a-half-months-in-uttar-pradesh-the-number-of-active-cases-is-below-three-thousand
after-eight-and-a-half-months-in-uttar-pradesh-the-number-of-active-cases-is-below-three-thousand

उप्र में साढ़े आठ महीने बाद सक्रिय मामलों की संख्या तीन हजार के नीचे

-बीते चौबीस घंटे में 58 मरीजे मिले, 122 इलाज के बाद हुए स्वस्थ लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 58 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 122 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस तरह नये संक्रमित मरीजों की तुलना में दोगुना से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। मरीजों के तेजी से ठीक होने के कारण रिकवरी दर 98.06 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि संक्रमण का ग्राफ नीचे जाने की वजह से अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,974 हो गई है। प्रदेश में इससे पहले 30 मई को सक्रिय मामलों की संख्या तीन हजार से नीचे थे। इस तरह साढ़े आठ महीने बाद ये संख्या इस स्तर पर पहुंच गई है। कुल सक्रिय मामलों में से 710 लोग होम आइसोलेशन में हैं और शेष लोग निजी चिकित्सालयों में व एल-2 एवं एल-3 स्तर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,11,466 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 2,96,72,959 सैम्पल की जांच की गयी है। संक्रमण के कारण अब तक कुल 8,704 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 5,90,570 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,198 क्षेत्रों में 5,11,292 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,58,244 घरों के 15,27,69,255 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दौरान 2.67 लाख मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजन रविवार को प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। इस दौरान कुल 2,67,032 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें 99,837 पुरुष और 1,26,268 महिलाएं और 40,927 बच्चे थे। इस दौरान 3,719 व्यक्तियों को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर किया गया। इन आरोग्य मेलों के दौरान कोरोना के 41,988 एंटीजन टेस्ट भी किए गए। वहीं 21,264 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए अपराह्न दो बजे तक 32,000 से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बताया ने प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। टीकाकरण शुभारम्भ के दौरान 16 जनवरी को जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी आज उन्हें दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा जो स्वास्थ्य कर्मी शेष रह गए थे उनको भी टीकाकरण कराने का आज अवसर प्रदान किया गया। इसके लिए आज लगभग 2,300 सेशन चलाए जा रहे हैं। अपराह्न दो बजे तक 32,000 से ज्यादा लोग टीकाकरण करा चुके हैं। वहीं अब 18 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in