after-defeating-corona-corona-warriors-are-providing-continuous-services-to-the-people
after-defeating-corona-corona-warriors-are-providing-continuous-services-to-the-people

कोरोना को हराने के बाद लोगों की अनवरत सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स

कासगंज, 27 मई (हि.स.)। अगर सेवा का जज्बा मन में है तो वह सभी विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति अपने उद्देश्य को पूर्ण करता है। इसकी बानगी कासगंज जिला अस्पताल में तैनात एएनएम सरोज कुमारी है। वे कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों से गुजरी। पारिवारिक व्यवधान हुए लेकिन उनकी सेवाकाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इन्होंने अनवरत रूप से कोविड-19 में अपनी सेवाएं जारी रखी है। ऐसी कोरोना वारियर्स को हर कोई सैल्यूट करता है। एएनम सरोज कुमारी शहर के दीनदयाल पुरम कॉलोनी में रहती है। कोरोना काल में उनकी सेवाएं जारी रही हैं। 30 अप्रैल को तबीयत खराब होने के बाद जांच कराई गई तो वह कोरोना संक्रमित निकली। इसके बाद 14 मई तक होम आइसोलेट रही। पुन: जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव आते ही 16 मई से सेवाएं जारी कर दी। उनका कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल में स्टॉफ का अभाव है। ऐसे में मुस्तैदी के साथ रोगियों का उपचार करना उनका कर्तव्य बनता है, जिसका वे निर्वहन कर रही है। इसी तरह शहर के अमापुर मार्ग निवासी एएनएम सुषमा यादव 28 अप्रैल को पॉजिटिव हुई। 18 को पुनः रिपोर्ट निगेटिव आई और 19 को उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली। अनवरत रूप से सेवाएं दे रही हैं। कोरोना का उनके मन में कोई भय नहीं है। उनका कहना है कि जनमानस को थोड़ी सी सावधानी बरतनी चाहिए। कोरोना कोई भयंकर रोग नहीं है। कस्बा सोरो के चंदन चौक की निवासी एएनएम गोरा यादव के साथ विपरीत परिस्थितियां हैं। परिवार में उनका 11 वर्षीय पुत्र है, जिसकी जिम्मेदारी उनके ऊपर है। पति गैर जनपद में ठेकेदारी करते हैं। इसके बावजूद भी परिवार एवं पुत्र को संभालते हुए। उन्होंने कोरोना काल में बखूबी अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि सावधानी के साथ रोगियों का उपचार किया और रोगियों को भी कोरोना से बचाव की जानकारी दी है। इस तरह विपरीत परिस्थितियों के साथ भी इन कोरोना वरियर्स ने बखूबी अपने कर्तव्य एवं मानवता का पूरा परिचय दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in