after-11-months-schools-from-class-one-to-five-are-open-welcoming-children-by-planting-tilak
after-11-months-schools-from-class-one-to-five-are-open-welcoming-children-by-planting-tilak

11 महीने बाद खुले कक्षा एक से पांच तक के स्कूल, तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

मेरठ, 01 मार्च (हि. स.)। कोरोना काल में 11 महीने से बन्द कक्षा एक से पांच तक के स्कूल सोमवार को खुल गए। स्कूल आने वाले बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया। स्कूलों में तिलक लगाकर नौनिहालों का स्वागत किया गया। कोरोना महामारी के चलते पिछले 11 महीने से कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल बंद थे। शासन के निर्देश पर सोमवार को स्कूल खोले गए। डी ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिकाओं ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। सभी बच्चों का टेंपरेचर चेक किया गया और उनके हाथ सैनेटाइज कराकर स्कूल में प्रवेश दिया गया। स्कूल में बच्चों के लिए मास्क और सैनेटाइजर अनिवार्य किया गया है। सभी कक्षाओं में बच्चों को शारीरिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था की गई है। स्कूल आने वाले बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अधिकांश बच्चों ने कहा कि इन 11 महीनों में उन्होंने अपने स्कूल को बहुत मिस किया। फिलहाल सभी क्लासेज को अल्टरनेट डे बुलाया जा रहा है। इसी के साथ बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के विषय में जानकारी दी जा रही है। बच्चों को एक-दूसरे के साथ लंच आदि भी शेयर करने से मना किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in