उप्र में 11 माह बाद 10 फरवरी से खुलेंगे कक्षा छह से आठ तक के स्कूल, प्राइमरी एक मार्च से

after-11-months-in-up-schools-from-class-six-to-eight-will-open-from-february-10-primary-from-march-1
after-11-months-in-up-schools-from-class-six-to-eight-will-open-from-february-10-primary-from-march-1

-मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जारी हुआ शासनादेश लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश में पिछले 11 माह से बंद चल रहे प्राथमिक और मिडिल कक्षाओं के स्कूल भी अब खुलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 10 फरवरी से और कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक विद्यालयों को एक मार्च से खोलने का शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया। दरअसल प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों और कालेजों को 19 अक्टूबर से ही खोलने की अनुमति मिल गई थी। मुख्यमंत्री योगी ने कुछ दिन पहले छोटे बच्चों के स्कूलों को भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोलने का निर्देश दिया था। इसके बाद विभाग द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसे मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलते ही आज शासनादेश जारी कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार के हस्ताक्षर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। इसके बाद पहली मार्च से कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यालय खुलेंगे। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in