advocates-continue-to-strike-registry-office-district-headquarters-transferred
advocates-continue-to-strike-registry-office-district-headquarters-transferred

अधिवत्ताओं को हड़ताल जारी रजिस्ट्री कार्यालय जिला मुख्यालय स्थान्तरित

औरैया, 03 मार्च (हि.स.)। जिले की बिधूना तहसील में कथित भ्रष्टाचार मनमानी आदि समस्याओं को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही कलमबंद हडताल बुधवार को दसवें दिन भी जारी रही। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने आम सभा की बैठक कर समस्याओं के निस्तारण न होने तक अनिश्चित कालीन कलमबंद हडताल किये जाने का निर्णय लिया। हलाँकि कुछ अधिवक्ता कलमबंद हडताल जारी रखने पर सहमत नहीं दिखे। बैनामा रजिस्ट्री आदि कार्यों में बीते एक सप्ताह से अधिक समय से हो रहे व्यवधान के चलते लगातार हो रही राजस्व हानि को लेकर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान के निर्देश पर मंगलवार को निबंधन कार्यालय को अस्थाई रुप से ककोर मुख्यालय पर शुरु कर दिया गया है।रजिस्ट्री कार्यालय ककोर सम्बद्ध किये जाने को लेकर बसीका नबीसों स्टाम्प बैन्डरों ने कहा कि उनका अधिवक्ताओं की हडताल से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा बैनामा लेखन कार्य में अधिवक्ताओं की कोई भूमिका नहीं होती है। सिर्फ बसीका नबीसों स्टाम्प बैन्डरों की भूमिका होती है। कहा जनहित में रजिस्ट्री कार्यालय ककोर सम्बद्ध करना उचित नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी से रजिस्ट्री कार्यालय यथावत रखने की माँग की है। हड़ताल को लेकर जहाँ न्यायालयों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं अधिवक्ताओं के बस्तों पर धूल उडती नजर आयी हलाँकि कई बस्तों पर अधिवक्ता गप्पे लड़ातें भी देखे गये। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in