advocates-also-came-forward-to-give-timbers-a-decoction-during-the-corona-period
advocates-also-came-forward-to-give-timbers-a-decoction-during-the-corona-period

कोरोना काल में तीमारदारों को काढ़ा पिलाने अधिवक्ता भी आगे आए

वाराणसी, 28 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी में संक्रमित मरीजों और उनके तीमारदारों को गर्म काढ़ा पिलाने के लिए अधिवक्ता भी आगे आये हैं। अधिवक्ताओं का एक दल विनोद पांडेय के नेतृत्व में शहर के अस्पतालों में पहुंच कर कोरोना संक्रमितों के परिजनों को काढ़ा पिलाने के साथ मरीजों तक भी इसे पहुंचा रहे हैं। नगर के कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल, पांडेयपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में अधिवक्ता सेवा कार्य पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं। इन दोनों सरकारी अस्पताल में मरीज कम हुए तो अधिवक्ता बीएचयू ट्रामा सेन्टर पहुंच कर तीमारदारों को काढ़ा पिला रहे हैं। अधिवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि संक्रमण काल में जब अधिकांश लोग अपने सगे सम्बन्धियों का भी हाल चाल लेने के लिये अस्पतालों का रूख करने मे बच रहे हैं। ऐसे हालात में अधिवक्ताओं का एक दल कोविड मरीजों को अस्पताल में काढ़ा पिलाकर ठीक करने का प्रयास कर रहा है। चाय की तरह अगली दोपहर वकीलों का इंतजार करते हैं। इस अभियान में अधिवक्ता दीपक राय कान्हा, बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, विवेकानन्द उपाध्याय, मनोज जायसवाल, संजीवन यादव, अजय यादव, बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय आदि भी जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना काल में अधिवक्ता विनोद पांडेय के सेवा कार्य पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in