जैविक मेले में किसानों को बताये गए उन्नत खेती के गुर

advanced-farming-tricks-told-to-farmers-in-organic-fair
advanced-farming-tricks-told-to-farmers-in-organic-fair

उन्नाव, 17 फरवरी (हि.स.)। परम्परागत कृषि विकास योजना एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील में जैविक खेती उत्पाद की ब्राण्ड एवं विपणन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक एवं सभापति स्थानीय लेखा परीक्षा समिति उ0प्र0 पंकज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। विधायक ने मेला में लगाये गये जैविक उत्पादन बिक्री केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों का उत्साहवर्धन किया। मेला/प्रदर्शनी में आये हुये किसानों को सम्बोधित करते हुये विधायक जी ने बताया कि सरकार किसानों की समस्या का समाधान उनके घर पर जाकर कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान भाई जैविक खेती को बढ़ावा दें जैविक खेती से उत्पादित अनाज ही पूर्ण रूप से विष रहित, शुद्व एवं स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद है जब हम अपने परिवार को विष रहित शुद्व एवं स्वस्थ अनाज का उपयोग करायेगे तब ही हम और हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा। सभी किसान भाई कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें खाद, बीज, कृषि यंत्र, सिंचाई संसाधन जैसे पम्प सेट और सिंचाई हेतु पाइप अनुदान पर प्राप्त कर मिश्रित खेती करें। परम्परागत खेती किसानी की पद्वतियों को अपनायें जिससे मृदा भी स्वस्थ रहेगी, आमदनी भी बढ़ेगी। कृषि लागत में कमी आयेगी गौ आधारित खेती से गौ पालन संरक्षण भी होगा। उप कृषि निदेशक ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये बताया कि परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत 15 विकास खण्डों में 300 हे0 में भी जैविक खेती का कार्य हो रहा है। जैविक खेती करने वाले कृषक जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत, अमृतपानी, दसपरर्णी अर्क, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्ट एवं सड़ी हुयी गोबर की खाद प्रयोग करके काला नमक चावल, चना, उर्द, मूग, मसूर, बाजरा एवं सब्जियों में हरी मिर्च, फूल गोभी, बन्द गोभी, लौकी, शिमला, शलजम, चुकन्दर एवं बैंगन का उत्पादन कर रहे है और अपने उत्पाद को कानपुर एवं उन्नाव की मण्डियों में विपणन कर अच्छा लाभ कमा रहे है। मेले में जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) रिचा बाजपेयी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास किशोर के अतिरिक्त कृषि एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in