adg-administered-oath-to-recruit-constables-during-convocation
adg-administered-oath-to-recruit-constables-during-convocation

रिक्रूट आरक्षियों को दीक्षान्त समारोह में एडीजी ने दिलाई शपथ

फतेहपुर, 28 मई (हि.स.)। जिले के पीएससी मैदान पर शुक्रवार को दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त पीएसी वाहिनी से 204 रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। बता दें कि, रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण प्रदान करने में एक निरीक्षक अध्यापक, आठ उपनिरीक्षक अध्यापक, बारह आईटीआई तथा सात पीटीआई ने मेहनत व लगन के साथ अपना योगदान दिया है। रिक्रूट आरक्षियों को अपने मूल प्रशिक्षण के अतिरिक्त पुलिस रेडियो संचार टेलीफोन, मोबाइल, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, साइबर अपराध, कम्प्यूटर बेसिक आदि का आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि आप अलग-अलग जाति, समुदाय से सम्बंध रखते हैं। परन्तु प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षुओं को यह बताया गया है कि आपका धर्म देश व समाज की सेवा करना तथा आपकी जाति “पुलिस“ है। अब आप एक अनुशासित बल के सदस्य बन गए हैं। आपकी पहचान एक नागरिक पुलिस बल के रूप होगी। आपका काम अपने मौलिक अधिकारों के मार्ग में उपस्थित होने वाले अवरोधों को समाप्त करना है, ऐसी आप लोगों से अपेक्षा है। इस प्रशिक्षण संस्थान से जब आप जनता के बीच जाए तो अपने आचरण, व्यवहार, कार्यप्रणाली से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि जनता में यह संदेश जाए एवं विश्वास जगे कि वर्षो से चली आ रही नागरिक पुलिस की छवि में एक बेहतर बदलाव आया है। यह नागरिक पुलिस बल के लिए अत्यंत गौरव की बात होगी। अन्त में उन्होंने वाहिनी के सेनानायक व पुलिस अधीक्षक, उपसेनायक, सहायक सेनानायक, सैन्य सहायक व अन्य अधिकारियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने प्रश्नपत्र में सर्वाधिक अंक प्रथम प्रश्न पत्र, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, पष्ठम, षष्टम, सप्तम एवं साक्षात्कार, आईटी, पीटी, वाह्य विषय, आंतरिक विषय, परेड कमान्डर प्रथम-द्वितीय-तृतीय एवं सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in