adcp-came-out-on-the-streets-before-the-weekend-night-curfew-made-people-aware
adcp-came-out-on-the-streets-before-the-weekend-night-curfew-made-people-aware

सप्ताहांस रात्रि कर्फ्यू लगने से पहले सड़कों पर निकले एडीसीपी, लोगों को किया जागरुक

— कोरोना गाइड लाइन का पालन कर महामारी के संक्रमण की चेन तोड़ने में करें मदद कानपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। महानगर में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए सप्ताहांस रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। रात्रि कर्फ्यू लागू होने से पहले सड़कों पर निकलकर लोगों को एडीसीपी पूर्वी विनोद सिंह ने जागरुक किया। उन्होंने लोगों से अनिवार्य रुप से मास्क लगाने की अपील की और साथ ही कहा कि इस महामारी की चेन तोड़ने में मदद करें। राजधानी लखनऊ के साथ ही औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में भी बेकाबू हो रहे कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कानपुर में मास्क चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही आम जनता को जागरुक भी किया जा रहा है। शनिवार को एडीसीपी पूर्वी विनोद सिंह की अगुवाई में पुलिस बल बड़ा चौराहे पर पहुंचा। यहां पर राहगीरों के मास्क चेक करने के साथ ही लोगों से हाथों को सैनेटाइज करने की अपील की गयी। इस दौरान बाजारों का निरीक्षण करने के अलावा कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक भी किया गया। व्यापारियों से कहा गया कि रात्रि कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें, क्योंकि यह कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है बेवजह सड़कों पर ना निकले। अत्याधिक जरुरी काम होने पर ही निकले, साथ ही पूरी सावधानी और एहतियात बरतें। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरुर पहने और दो गज की दूरी मेंटेन करे। जागरुकता ही कोरोना के खिलाफ मुख्य हथियार है। इस दौरान रविवार के लाक डाउन का भी पालन करने की हिदायत दी गई। कहा गया कि कोरोना महामारी विकराल रुप ले चुकी है, ऐसे में हम सब का जागरुक होना ही बचाव का सबसे बड़ा साधन है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in