तेरहवीं पर अजित सिंह को कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

activists-paid-tribute-to-ajit-singh-on-the-thirteenth
activists-paid-tribute-to-ajit-singh-on-the-thirteenth

मेरठ, 18 मई (हि.स.)। रालोद के दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर मंगलवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। मेरठ में भी कार्यकर्ताओं ने घरों में शांति यज्ञ करके छोटे चौधरी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोद के दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर मंगलवार को उनके दिल्ली बसंत कुंज स्थित आवास पर शांति यज्ञ का आयोजन किया। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उनके पुत्र जयंत चौधरी के फेसबुक पेज पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। इस प्रकार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब आदि राज्यों से लाखों लोगों ने वर्चुअल ढंग से अपने स्वर्गीय नेता को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि सभी स्थान पर रालोद समर्थकों ने अपने घरों में छोटे चौधरी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और उन्हें भावीभीनी श्रद्धांजलि दी। रालोद के प्रदेश महामंत्री संगठन डाॅ.राजकुमार सांगवान ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह के निधन से कार्यकर्ताओं को गहरा दुख पहुंचा है। कोरोना काल के कारण कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में छोटे चौधरी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मेरठ जनपद में रोहटा कस्बे और क्षेत्र में अलग-अलग स्थाना पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। रोहटा में रालोद नेता रोहित चौधरी के आवास पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हवन आयोजित किया गया। चिंदौड़ी खास गांव में नीटू सहारण, दीपक प्रधान ने हवन यज्ञ किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in