action-will-be-taken-on-charging-more-fees-in-issuing-no-deuts-dm
action-will-be-taken-on-charging-more-fees-in-issuing-no-deuts-dm

नो ड्यूज जारी करने में अधिक शुल्क वसूलने पर होगी कार्यवाही : डीएम

-बकायेदारी होने पर कैंडीडेट का नामांकन पत्र होगा रद्द हमीरपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को कहा कि जिला पंचायत से नो ड्यूज जारी करने में यदि शासकीय पांच सौ रुपये से अधिक शुल्क लिये जाने की शिकायत पर सीडीओ और अपर मुख्य अधिकारी दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करे। उन्होंने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के एरियर के बकायेदारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये नो ड्यूज देना अनिवार्य है वरना उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.ज्ञानेश्वर त्रिपाठी आज कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय जो व्यक्ति बकायेदार नहीं है उन्हें नो ड्यूज के स्तंभ में निशान लगाने का प्रावधान किया गया है। यदि नामांकन पत्र में नो ड्यूज के सामने निशान लगा दिया जाता है और नो ड्यूज संलग्न न होने और बकायेदारों की सूची से मिलान करने पर वह बकायेदार होगा तो उसका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। बताया कि बकायेदारों की सूची वेबसाइट 222 पर उपलब्ध है। चुनाव लड़ने वाले कैंडीडेट इस वेबसाइट पर विजिट कर बकायेदारों की सूची देख सकते है। इसके अलावा समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ ही सभी कार्यालयों में बकायेदारों की सूची चस्पा करायी जाये। नामांकन पत्र खरीदते समय सम्बन्धित कैंडीडेट रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी से अपने बकायेदारी होने या न होने की सूचना प्राप्त कर सकते है। जिला पंचायत के तहबाजारी के ठेकेदार पर होगा मुकदमा जिला निर्वाचन अधिकारी ने खनिज तहबाजारी के ठेकेदार कालूकुआ बांदा निवासी अखिलेश कुमार के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2016 के खनिज तहबाजारी का 16 लाख 79 हजार (1679185.00) रुपये बकाया है। इस ठेकेदार की तत्काल सिक्योरिटी धनराशि जब्त कर ब्लैकलिस्ट किया जाये। साथ ही धोखाधड़ी का मुकदमा भी इसके खिलाफ दर्ज कराया जाये। जिला पंचायत के बकायेदारों की समीक्षा में कानपुर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह यादव बड़े बकायेदार है। इन पर 11 लाख 61 हजार रुपये की बकायेदारी है। इसके अलावा 25 ऐसे बकायेदार है जिन पर 50 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक का बकाया है। वहीं 148 बकायेदारों पर जिला पंचायत का पचास हजार अथवा इससे कम का बकाया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in