action-will-be-taken-against-those-spreading-rumors-sp-mittal
action-will-be-taken-against-those-spreading-rumors-sp-mittal

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही : एसपी मित्तल

चित्रकूट, 09 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा है कि 5जी ट्रायल की बाबत पुलिस प्रशासन के बार-बार अपील करने के बाद भी कुछ लोग फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम व मैसेंजर के जरिये अफवाह फैला रहे है। पुलिस पैनी नजर रखते हुए ऐसे गु्रप एडमिन व सदस्यों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करेगी। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह न फैलायें और न फैलने में मदद करें। आप के व्हाट्सअप गु्रप आदि में अफवाह फैलाने वाले मैसेज आते हैं तो उसे गु्रप से बाहर का रास्ता दिखायें और पुलिस को तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिम्मेदार एवं शान्ति प्रिय नागरिक का परिचय दें। किसी तरह की अफवाह फैलाने में योगदान न दें। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in