accused-of-forcibly-teaching-bible-in-christian-schools
accused-of-forcibly-teaching-bible-in-christian-schools

इसाई स्कूलों में जबरन बाइबिल पाठ कराने का आरोप

- फूलपुर सांसद ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से जांच को लिखा पत्र प्रयागराज, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हाईस्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा जबरन बाइबिल का पाठ कराने एवं न करने पर निष्कासित किये जाने को लेकर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को उक्त कृत्य पर रोक लगाने एवं इनके कार्यकलापों की जांच कराने के लिए लिखा है। पत्र में सांसद ने कहा है कि उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ईसुवियस द्वारा हिन्दू धर्म को मानने वाली शिक्षिकाओं से जबरन नियमित रूप से बाइबिल का पाठ कराया जा रहा है तथा इसके लिए अध्यापिकाओं को बाध्य किया जा रहा है। जो सर्वथा अनुचित है। यदि किसी शिक्षिका द्वारा पाठ न करने की इच्छा व्यक्त की जाती है तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है या उसे अन्य माध्यमों से प्रताड़ित किया जाता है। यह कृत्य हमारे देश के संविधान के खिलाफ है तथा धार्मिक स्वतंत्रता का पूर्णतः अपमान है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसी प्रकार शिक्षिकाओं को स्थायी न किया जाना, बिल्डिंग निर्माण में अनियमितता किया जाना, फीस वृद्धि सहित अन्य कई नियम विरूद्ध कार्यों में लिप्त होने की भी जानकारी है, जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। वहीं इस मामले को लेकर पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी प्रयागराज के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसीएम 2 संत कुमार श्रीवास्तव को सौंपते हुए मांग की है कि सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हाईस्कूल की प्रधानाचार्य ने पूर्व में भी हिंदू शिक्षकों एवं छात्राओं पर दबाव बनाकर बाइबिल का पाठ कराया था और पुनः वह उक्त कृत्य को विद्यालय परिसर में अंजाम दे रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू शिक्षकों एवं छात्राओं का उत्पीड़न अगर ईसाई मिशनरीज द्वारा संचालित विद्यालयों में बंद ना हुआ तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जायेगा तथा बाइबिल को बिल में रखने के लिए विवश कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in