accusation-rohingya-caste-people-also-made-voters
accusation-rohingya-caste-people-also-made-voters

आरोप: रोहिंग्या जाति के लोगों को भी बना दिया मतदाता

- ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को लिखा पत्र,एसडीएम बोले,जांच अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार झांसी, 21 जनवरी(हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। हाल ही में मतदाता सूची में मतदाताओं को बढ़ाने और घटाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए समय समय पर जिलाधिकारी निर्देश भी देते रहते हैं। बाबजूद इसके टहरौली तहसील के एक गांव में रोहिंग्या जाति के लोगों को भी फर्जी तरीके से मतदाता बना देने का आरोप लगाया गया है। इसके लिए ग्रामीणों ने तहसील के एसडीएम व भाजपा के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत की है। ग्राम अचैसा के ग्रामीणों ने पत्र लिखकर आपत्ति जताई है कि अचैसा गांव में ग्राम प्रधान ने अधिकारियों की मिलीभगत से घूमंतु रोहिंग्या जाति के लोगों और अन्य गांवों के लोगों को फर्जी तरीके से मतदाता बना दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विपरीत गांव के सभ्रांत और सामान्य जाति के तमाम लोगों को मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने एसडीएम को जनवरी माह के शुरु में ही दे दी थी। गांव में अवैध रुप से गौशाला के समीप बसे रोहिंग्या जाति के लोगों से गांव के लोग दहशतजदा है। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा को भी पत्र लिखकर शिकायत की है। जिलाध्यक्ष बोले,एसडीएम को लिखा है पत्र इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने शिकायत मिलते ही एसडीएम को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा है कि जांच में जो दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। बोले एसडीएम,जांच रिपोर्ट का है इंतजार उधर इस मामले में एसडीएम टहरौली शशिभूषण ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने नायब तहसीलदार को मामले की जांच दी है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है,उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in