acc-president-jay-shah-visits-icona-stadium-expected-to-host-ipl
acc-president-jay-shah-visits-icona-stadium-expected-to-host-ipl

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इकॉना स्टेडियम का किया दौरा, आईपीएल की ​मेजबानी मिलने की उम्मीद

- जय शाह को सिर्फ 32 वर्ष की आयु में एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुना गया लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सचिव जय शाह ने बुधवार को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की जमकर तारीफ की। इससे अब यह उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में स्टेडियम में टी-20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उभरते खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का एसीसी ने सम्मान किया। उनके साथ मौजूद रहे बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने समारोह में कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाली अंडर-19 के साथ अंडर-19 में चैंपियन बालिका टीम को सम्मानित किया । इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, आरपी सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडकर को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीतू डेविड के साथ रीता डे भी सम्मानित हुई। कूच बिहार ट्रॉफी की विजेता टीम को 20 लाख और वीनू मांकड़ ट्रॉफी व बालिका टीम को दस-दस लाख रुपये के चेक दिए गए। इसके बाद उन्होंने पूरे स्टेडियम का दौरा किया और जमकर तारीफ की है। यूपीसीए ने यह उम्मीद जताई है कि यदि सब ठीक रहा तो इकाना स्टेडियम को दोनों टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in