aarti-was-launched-awareness-campaign-for-cleaning-ganga-from-eighties-to-rajghat
aarti-was-launched-awareness-campaign-for-cleaning-ganga-from-eighties-to-rajghat

अस्सी से राजघाट तक गंगा की सफाई के लिए जागरूकता अभियान, आरती उतारी गई

वाराणसी, 21 मार्च (हि.स.)। जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़े में रविवार को अस्सी से राजघाट गंगा तट तक जागरूकता अभियान चलाया गया। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लहराते हुए लोगों से गंगा में गंदगी न करने की अपील की। बजड़ों पर सवार कार्यकर्ता 'गंगा की सफाई ही गंगा की पूजा है', गंगा अविरल निर्मल होगी, यही हमारा नारा है ',हम नहीं रुकेंगे - हम स्वच्छ करेंगे' का नारा भी लगाते रहे। दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती उतार मौजूद लोगों को गंगा केे सरंक्षण के लिए संकल्प भी दिलाया गया। लाउडस्पीकर से लोगों को गंदगी न करने, पॉलिथीन में भरकर पूजन सामग्रियां गंगा में विसर्जित न करने की अपील की गई। गंगा में साबुन एवं शैंपू लगाकर स्नान कर रहे लोगों को ऐसा न करने की ताकीद की गई। इस दौरान नमामि गंगे के काशी प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था गंगा और उनके घाटों की स्वच्छता के प्रति सभी को सजग होना पड़ेगा। हमें खुद को बदलना होगा तभी चंहुओर स्वच्छता होगी । हमको खुद अपनी तरफ से पहल करनी होगी। सरकार के साथ आम लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। काशी के लोग अगर गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाएं तो गंगा को अविरल और निर्मल होने से कोई नहीं रोक सकता। अभियान में शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल, रश्मि साहू, सारिका अग्रहरि, पुष्पलता वर्मा , एसके वर्मा, विकास तिवारी, मनीष कपूरिया, सोनू , दिलीप जायसवाल गौरी त्रिपाठी, सुप्रिया आदि शामिल रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in