a-woman-from-madhya-pradesh-broke-her-life-by-jumping-into-the-ganges-due-to-the-death-of-her-husband-and-son
a-woman-from-madhya-pradesh-broke-her-life-by-jumping-into-the-ganges-due-to-the-death-of-her-husband-and-son

पति और पुत्र के मौत से टूटी मध्य प्रदेश की महिला ने गंगा में कूद कर दी जान

वाराणसी, 26 फरवरी (हि.स.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मुंशी घाट पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश खंडवा की निवासी महिला ने गंगा में कूद कर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा से निकलवा कर मर्चरी हाउस में रखवा दिया। छानबीन के दौरान महिला जिस होटल में ठहरी थी वहां से पुलिस को महिला के सामान के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट और महिला के मोबाइल नम्बर से परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि मेरा सामान गंगा में प्रवाहित कर मेरे बेटे जैसे अतुल जोशी को मेरे मोबाइल से फोन करके खबर दे दी जाए। मेरा मोबाइल भी उसी को दे दिया जाए। पत्र में महिला ने आत्मघाती कदम उठाने के लिए माफी भी मांगी है। लिखा है कि पुलिस इस मामले में किसी को परेशान न करे। पुलिस के छानबीन में पता चला कि माया के पति अनुपम शर्मा की मौत 2005 में हो चुकी है। जनवरी 2021 में इकलौते पुत्र योगी शर्मा ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी। पति और बेटे की मौत से माया अंदर तक टूट चुकी थी। जीने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन का काम करती थी। 21 फरवरी को वाराणसी आई थी। यहां लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कुंड स्थित अन्नपूर्णा आश्रम (होटल) में कमरा लेकर रह रही थीं। प्रतिदिन सुबह उठ कर माया स्नान ध्यान के बाद मंदिरों में दर्शन पूजन करती थी। आज सुबह भी होटल से दर्शन पूजन की बात कह कर वह निकली थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in