a-wave-of-happiness-in-daily-commuters-due-to-the-running-of-four-passenger-trains
a-wave-of-happiness-in-daily-commuters-due-to-the-running-of-four-passenger-trains

चार पैसेंजर ट्रेनों के चलने से दैनिक यात्रियों में खुशी की लहर

बागपत, 05 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर एक साल से बंद चार पैसेंजर ट्रेनों का सोमवार से आवागमन शुरू हो गया। इससे दैनिक रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोरोना आपदा के कारण पूरे देश में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब सोमवार से दिल्ली-शामली-सहारनपुर मार्ग पर चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। बड़ौत के स्टेशन अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 22 मार्च को ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, जिसके बाद फिलहाल उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन और एक पैसेंजर ट्रेन रेलवे कर्मचारियों के लिए दिल्ली से सहारनपुर के लिए प्रतिदिन चलाई जा रही थी। सोमवार से चार पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। इससे सबसे ज्यादा लाभ दैनिक यात्रियों को होगा। सोमवार को ट्रेन सेवा शुरू होने से उनके चेहरे पर खुशी नजर आई। छूट गई हजारों लोगों की नौकरी दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल लाइन पर चलने वाले ट्रेनों के जरिए लाखों लोग प्रतिदिन दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद आदि शहरों में नौकरी करने जाते थे। ट्रेन सेवा बंद होने से हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। अब ट्रेन चलने से फिर से लोग अपनी नौकरी स्थल पर जाने शुरू हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in