a-street-play-in-the-villages-amid-slogans-of-votes-that-will-not-be-distributed
a-street-play-in-the-villages-amid-slogans-of-votes-that-will-not-be-distributed

जो बांटेगा दारू नोट, नहीं करेंगें उसको वोट नारे के बीच गांवों में नुक्कड़ नाटक

-'हमारे गांव में हम सरकार' अभियान के तहत पंचायत चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। ग्रामीण अंचल में पंचायत चुनावों के बढ़ी सियासी सरगर्मी के बीच सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता नाट्य कलाकारों के साथ ग्रामीणों को सही प्रत्याशियों को अपना मत देने के लिए लगातार जागरूक कर रहे है। शनिवार को 'हमारे गाँव में हम सरकार' अभियान के तहत लोक समिति, प्रेरणा कला मंच और आशा ट्रस्ट के बैनर तले कलाकारों और कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये पंचायत चुनाव में सही, योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को चुनने का संदेश दिया। मिर्जामुराद के कल्लीपुर, बेनीपुर और चक्रपानपुर गांव में मतदाता जन जागरूकता रैली निकालने के दौरान इसमें शामिल युवा जो बांटेगा दारू नोट, नहीं करेंगें उसको वोट नारेबाजी कर संदेश लिखी तख्तियां भी लहराते रहे। इन गांवों में प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने 'राजा नहीं सेवक चाहिये' नाटक दिखाकर लोगों को पंचायतीराज व्यवस्था की जानकारी दी। नाटक के दौरान कलाकारों ने हमारे गांव में हम सरकार,लोक सभा न राज्य सभा सबसे मजबूत हो ग्राम सभा, जो पिलाये दारू उस पर चलाये झाड़ू, ना साड़ी ना नोट से गांव बदलेगा सही वोट से, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मास्क और दो गज की दूरी मतदान करना है जरुरी। साबुन से हाथ धोकर जायेंगे और मतदान करके आयेंगे आदि नारे ग्रामीणों के साथ लगाये। कार्यक्रम के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि गांवों में पंचायत चुनाव के आते ही गुटबाजी व तनाव चरम पर है। ऐसे में आराजी लाइन और सेवापुरी के गांवों में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सही प्रत्याशी चुनने के साथ-साथ पंचायतीराज व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in