a-spate-of-awards-on-the-up-foundation-day-a-farmer-received-the-gokul-award
a-spate-of-awards-on-the-up-foundation-day-a-farmer-received-the-gokul-award

उप्र स्थापना दिवस पर पुरस्कारों की झड़ी, एक किसान को मिला गोकुल पुरस्कार

- तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई बांदा, 24 जनवरी (हि.स.)। पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज के मैदान में रविवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति व जिला अधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। एक किसान को 51 हजार रुपये का गोकुल पुरस्कार भी दिया गया। इसके पश्चात सभी विभागों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत जनपद के प्रगतिशील 5 किसानों को एक लाख चौदह हजार दो सौ रूपये प्रति तालाब के अनुदान धनराशि का वितरण विधायक तिन्दवारी एवं बबेरू विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा जी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही कृषि उत्पादन के अन्तर्गत 02 प्रगतिशील किसानों को इफको नैनो नाइट्रोजन का पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला पंचायती राज विभाग द्वारा स्वेच्छा ग्रही सम्मान यशपाल ग्राम बहिंगा तिन्दवारी, दिलीप कुमार मुंगुस, ललित कुमार बिसण्डी बड़ोखर खुर्द, श्रीमती प्रीती साहू रेउना बड़ोखर खुर्द तथा राजमिस्त्री सम्मान कमलेश ग्राम मवई बुजुर्ग बड़ोखर खुर्द, नत्थूराम ग्राम तिन्दवारीे, भैरम ग्राम मवई बुजुर्ग बड़ोखर खुर्द, राकेश कुमार ग्राम डिंघवट तिन्दवारी को प्रदान किया गया। जिला उद्योग एवं उद्यम पोत्साहन केन्द्र बांदा के द्वारा संतोष कुमार को टूल किट तथा एक जनपद एक उत्पाद में नरेश सोनी को सोनार किट, रामनरेश को राजमिस्त्री किट, जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदान किया गया। श्रम विभाग में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रृमिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता अक्षम्यता पेंशन योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों का 4 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि तथा कन्या विवाह अनुदान योजना में 3 लाभार्थियों को 1 लाख 65 हजार रूपये की धनराशि तथा चिकित्सा सुविधा योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को 15 हजार रूपये की धनराशि एवं संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थी बोडा, गुलाब, लवलेश, संतोष पाल, श्रीमती श्यामा देवी, सुशील, श्रीमती यशोदा, श्रीपाल, रामपाल, रामप्रकाश के बच्चों को निःशुल्क साइकिल का वितरण कर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ.प्र. लखनऊ से प्राप्त एल.ई.डी. वैन के द्वारा लाईव प्रसारण कर सरकार की योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को प्रसारित कर दी जा रही है। विधायक गणों एवं जिलाधिकारी के द्वारा दुग्ध समिति पंचमपुर सिधौरा के एक सदस्य किसान इन्द्रपाल पुत्र बल्देव प्रसाद को मुख्यमंत्री उ.प्र. जी के द्वारा 51 हजार रूपये का गोकुल पुरस्कार प्रदान किया गया तथा चिकित्सा विभाग द्वारा डाॅ. प्रसून खरे एवं डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, स्टाफ नर्स शिखा सिंह, विनोद कुमर एल.टी, केश कुमार सफाई कर्मी को कोरोना वारियर्स सम्मान प्रदान किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिला प्रशासन के द्वारा 01 करोड़ 01 लाख रूपये का डेमो चेक वितरण किया गया, जिससे वे अपनी आजीविका के क्षेत्र में अग्रसर हो सके। विधायक तिन्दवारी ब्रजेश प्रजापति ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर हमारे जनपद में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां आयोजित की गयी हैं। उन्होंने जनसामान्य से अपील किया कि यहां आयें और विभागों सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कई वर्ष बीत गये हैं पर किसी सरकार ने उ.प्र. दिवस नही मनाया। हमारी उ.प्र. सरकार ने यह आयोजन प्रदेश समस्त जिलों में कराया है। इससे जनसामान्य को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी जिससे वे योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते कहा कि जिस तरह से उ.प्र. के नोयडा में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है उसी तरह की एक मिनी फिल्म सिटी बुन्देलखण्ड में बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी से मैने स्वयं संवाद किया है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दीवारी नृत्य हमारे बुन्देलखण्ड का लोक नृत्य है। यह बहुत बड़ी बात है कि यह प्रदेश के साथ-साथ विदेशों में भी अपना हुनर दिखा रहे हैं जिससे बुन्देलखण्ड का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने जनसामान्य से अपील किया कि प्रदेश सरकार की अनेक योजनायें संचालित हैं उनका सभी लोग लाभ लें और आगे बढ़ें। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि उ.प्र. स्थापना दिवस आज का दिन एक ऐसा दिन है जो हमारे प्रदेश की विकास यात्रा हुई है, विकास की दिशा में नये आयाम दे रहे हैं ये विभिन्न विभागों के लगे स्टाॅल। सभी लोग इन स्टाॅलों पर जाकर विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि.ध्रा.) संतोष बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान, कार्यक्रम संचालक तथा आयोजक डिप्टी कमिश्नर एन.आर.एल.एम. करूणा करण पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in