a-record-438-corona-positives-were-found-in-one-day-three-died-in-24-hours
a-record-438-corona-positives-were-found-in-one-day-three-died-in-24-hours

एक दिन में रिकार्ड 438 कोरोना पॉजिटिव मिले, 24 घंटे में तीन की मौत

गोरखपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। गोरखपुर में कोरोना की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चार अप्रैल से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को जिले में 438 मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। अब तक एक दिन में इतने संक्रमित नहीं मिले थे। रविवार को एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का रिकार्ड दर्ज किया गया। चार अप्रैल को 114 मरीजों के मिलने के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला पांच अप्रैल को 132 संक्रमितों तक पहुंच गया था। छह अप्रैल को एक दिन में 177 संक्रमितों के मिलने से जिले के प्रशासनिक अमले में भूचाल आ गया तो सात अप्रैल को 199 संक्रमितों ने इसे और गंभीर बना दिया था। आठ अप्रैल को एक दिन में 212 मरीजों के मिलने के साथ यह सर्वाधिक दर्ज हुआ। नौ अप्रैल को एक दिन में 281 कोरोना पॉजिटिव मिले तो प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे थे। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग सक्रियता अचानक से बढ़ गयी थी और लोगों को कोरोना वायरस से होने वाली समस्याओं से बचाव करने की अपील तेज कर दी थी। 10 अप्रैल को 320 संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया। अब रविवार को एक दिन में 438 मरीजों के मिलने के साथ ही चार अप्रैल से शुरू हुए आज तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में आज तक सामने आई 23874 कोरोना संक्रमितों में से 21459 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं या फिर उन्हें होम क्वारन्टीन किया जा चुका है। 374 मरने वालों में से पिछले 24 घंटे में तीन मौतें शामिल हैं। इनमें एक 65 वर्षीया महिला और दो पुरुष शामिल हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 2041 पहुंच गई है। रविवार को संक्रमित मिलने वालों में शहरी क्षेत्र के 290 और ग्रामीण क्षेत्रों के 143 लोग शामिल हैं। अन्य की संख्या 05 बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in