a-missing-body-of-a-missing-teenager-was-found-on-the-railway-track-in-kanpur-three-youths-are-being-interrogated
a-missing-body-of-a-missing-teenager-was-found-on-the-railway-track-in-kanpur-three-youths-are-being-interrogated

कानपुर में लापता किशोर का रेलवे ट्रैक पर मिला अधजला शव, तीन युवकों से हो रही पूछताछ

- गला कसने के बाद निर्ममता से हत्या कर शिनाख्त छुपाने के लिए हत्यारे ने शव को जलाया कानपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में इफ्तार के बाद से लापता किशोर का अधजला शव शनिवार को रेलवे ट्रैक किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी व तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड की टीमों के साथ पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और परिजनों के आरोपों के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की कई बिंदुओं पर जांच करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा निवासी जावेद का 14 वर्षीय बेटा मोइज्जम कक्षा नौ का छात्र था। शुक्रवार को रोजा खोलने के बाद मोइज्जम साथियों के साथ घर से निकल गया और देर रात वापस नहीं लौटा। बेटे के न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कोई जानकारी न होने पर परिजनों ने अपने परिचितों व इंटरनेट के माध्यम से उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना वायरल कर दी, ताकि कोई सुराग मिल सके। शनिवार को बेगमपुरवा मेमो शेड में एक शव जला होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही एडीसीपी बसन्त लाल, बाबूपुरवा थानेदार देवेंद्र विक्रम सिंह, जूही इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या, एसएचओ राजीव सिंह मौके पर पहुच गए। किशोर का अधजले शव की सूचना पर डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी भी मौके पर पहुच गई। मृतक की पहचान होते ही परिजन भी आ गए। बड़े भाई हरम ने बताया कि बेगमपुरवा मेमो शेड परिसर में छोटे भाई का अधजला शव औंधे मुंह रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा था। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर गहन पड़ताल की। प्रथम दृष्टया छानबीन में रस्सी से गला घोंटकर किशोर की हत्या किए जाने की बात सामने आई। नायलॉन की रस्सी से कसकर की हत्या फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया था। आग से उसके कपड़े जल गए थे। वहीं नायलॉन की रस्सी से गला घोंट कर हत्या को अंजाम दिया गया है। बारीकी से छानबीन नायलॉन की रस्सी आग में जलने के बाद मृतक किशोर के गले में चिपकी हुई मिली है। कई बिंदुओं पर पुलिस ने शुरू की जांच मृतक के परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक सप्ताह पूर्व बेटे का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्हीं लोगों ने बेटे की हत्या की है। पिता ने घर से साथ ले जाने वाले साथियों पर शक जताया है। आरोप के आधार पर थानेदार बाबूपुरवा देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिसमें विवाद, पुरानी रंजिश, छेड़छाड़, लेनदेन आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही हैं। इस हत्याकांड को लेकर डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी ने बताया कि पिता मुकर्रम अमीन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन आरोपितों रूमी, संतोष व आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in