a-campaign-should-be-launched-to-provide-pension-to-the-eligible-persons-in-chitrakootham-division-commissioner
a-campaign-should-be-launched-to-provide-pension-to-the-eligible-persons-in-chitrakootham-division-commissioner

चित्रकूटधाम मण्डल में पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिलाने को अभियान चलाया जाए : आयुक्त

बांदा, 21 जनवरी (हि.स.)। छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए तथा कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे। जिन पेंशन लाभार्थियों के आवेदन पत्र लम्बित हैं उनका निस्तारण 31 जनवरी, 2021 तक कर दिया जाए। उपरोक्त निर्देश सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने दिये। उन्होंने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि टीकाकरण के कार्य का प्रभावी रूप से पर्यवेक्षण कराया जाए तथा पर्यवेक्षण से सम्बन्धित जो कर्मचारी सही ढंग से कार्य न करें उनका वेतन रोक दिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि गर्भवती माताओं की अधिक से अधिक डिलीवरी सरकारी अस्पतालों मे करायी जाए तथा गर्भवती माताओं के नियमित सम्पर्क में एएनएम व आशा रहें। जहां सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी कम होगी उस क्षेत्र की जांच करायी जायेगी। आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकार गोल्डन कार्ड बनाये जायें तथा हेल्थ वेलनेश सेन्टर के निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करवाये जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें जिससे सरकारी अस्पताओं में डाॅॅक्टरों की उपलब्धता हो सके। वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूरी रखें तथा जिन्हें वैक्सीन दी जानी है उन सभी को व्यक्तिगत सूचना दी जाए। आयुक्त ने उप निदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये कि पंचायत भवनों को ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में संचालित कराया जाए तथा पंचायत भवन में ग्राम पंचायत से सम्बन्धित सभी कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की जाए तथा दीवाल पर उनके नाम तथा फोन नम्बर भी अंकित कराये जायें। सामुदायिक सचिवालय के जो कार्य अपूर्ण हैं उन्हें 31 जनवरी तक पूर्ण कराया जाए। आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिये कि प्राथमिक विद्यालयों में जो कार्य कराये जाने शेष हैं उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाए जिससे आपरेशन कायाकल्प में आच्छादन बढ सके। अध्यापकों को अच्छे पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा विद्यालयों में पुरातन छात्रों को सम्मानित कराया जाए। आयुक्त ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी विभाग वृक्षारोपण के लिए पहले से भूमि चिन्हित कर लें जिससे वृक्षारोपण का कार्य व्यवस्थित ढंग से हो सके। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि किसानों की आमदनी बढाने के लिए किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानीकरण इत्यादि को भी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। आयुक्त ने बाल विकास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जो बच्चे कुपोषित हैं उन्हें सम्भ्रान्त व्यक्ति गोद लें तथा उनकों कुपोषण से दूर करने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय, जिलाधिकारी महोबा सतेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी बांदा हरिश्चन्द्र वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमित आसेरी, मुख्य विकास अधिकारी महोबा डाॅ. हरिचरण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता विद्युत केशव प्रसाद, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एम.सी.जैन, संयुक्त निदेशक कृषि उमेश चन्द्र कटियार, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव तथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in