98 फीसदी से ऊपर कान्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ग्रीन कैटेगरी में पहुंचा गाजियाबाद
98 फीसदी से ऊपर कान्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ग्रीन कैटेगरी में पहुंचा गाजियाबाद

98 फीसदी से ऊपर कान्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ग्रीन कैटेगरी में पहुंचा गाजियाबाद

-गलत मोबाइल नंबर देने वाले सर्विलांस की मदद से ढूंढे गए गाजियाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। 98 फीसदी से ऊपर कान्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ गाजियाबाद ग्रीन कैटेगरी में पहुंच गया है। जिला प्रशासन की मदद से जनपद में अब तक 42हजार कान्टेक्ट खोजकर इनमें से अधिकतर की जांच कराई जा चुकी है। जिला अधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार की शाम कोे बताया 16 अगस्त तक जनपद में 6634 कोविड पाॅजिटिव मिले हैं। इनमें से 6526 लोगों के संपर्क में आने वाले 41,933 लोगों का पता लगाकर उनकी जांच कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक संपर्क ट्रेसिंग को लेकर 98 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। 95 फीसदी संपर्क ट्रेसिंग हासिल करने के साथ ही कोई भी जिला ग्रीन कैटेगरी में आ जाता है। इस लिहाज से गाजियाबाद ग्रीन कैटेगरी में शामिल हो गया है। इसके साथ संपर्क ट्रेसिंग में लगाई गई टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी नया मामला आने के 72 घंटे के भीतर उसके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कराकर उनकी जांच कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान संपर्क खोजने का काम तेजी से कराया गया है। 16 जुलाई तक केवल 65 फीसदी संपर्कों का ही पता लगाया जा सका था। हर रोगी के हिसाब से बात करें तो उसके केवल 4.6 संपर्क ही खोजे जा सके थे, जबकि शासन के निर्देश हैं कि हर रोगी के 10 संपर्क खोजे जाएं और उनकी जांच कराई जाए। अब संपर्क ट्रेसिंग का आंकड़ा बढ़कर 98.3 फीसदी हो गया है। हर रोगी के हिसाब से बात करें तो अगस्त माह में हर रोगी के 10.16 संपर्क खोज निकाले गए। यह प्रशासन और पुलिस की मदद से संभव हो सका है। प्रशासनिक मदद से गलत मोबाइल नंबर देने वालों का पता लगाने के लिए इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस की मदद ली गई। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in