98-thousand-bundelis-got-vaccinated-at-the-teeka-festival-in-bundelkhand-mahoba-topped
98-thousand-bundelis-got-vaccinated-at-the-teeka-festival-in-bundelkhand-mahoba-topped

बुंदेलखंड में टीका उत्सव में 98 हजार बुंदेलियों ने लगवाया टीका, महोबा अव्वल

बांदा,15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की पहल पर टीका उत्सव मनाया गया। 11 से 14 अप्रैल तक सभी टीकाकरण केंद्रों पर यह उत्साह के साथ मनाया गया। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने के लिए केंद्रों पर सत्र चलाए गए। 98,180 बुंदेलियों ने आगे आकर टीका लगवाया। चार दिन में हुए टीकाकरण में महोबा जनपद बुंदेलखंड में अव्वल रहा। टीकाकरण में हमीरपुर ने दूसरा व झांसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस वर्ष पिछले बार की अपेक्षा ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से पूरे प्रदेश में ‘टीका उत्सव’ मनाया गया। 45 आयु वर्ग से ऊपर 98,180 बुंदेलियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए इस मुहिम में अपना योगदान दिया। बुंदेलखंड के महोबा जनपद में सबसे ज्यादा 18348 लोगों ने टीके लगवाए। हमीरपुर में 17072, झांसी में 14987 लोग टीकाकरण के लिए आगे आए। इसी तरह बांदा में 13166, जालौन में 13112, चित्रकूट में 11030 और ललितपुर में 10465 लोगों ने टीके लगवाएं। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरबी गौतम का कहना है कि टीका उत्सव में टीकाकरण के लिए जो लोग आगे आए हैं वह सराहनीय है। लेकिन बुंदेलखंड में महोबा का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। इसके लिए वहां के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम के सिन्हा द्वारा तैयार की गई रणनीति कारगर साबित हुई। अन्य जनपदों को भी ऐसी ही जमीनी स्तर पर रणनीति बनाकर टीकाकरण को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in