98-percent-work-of-fertilizer-factory-completed-1500-youth-got-employment-sadanand-gowda
98-percent-work-of-fertilizer-factory-completed-1500-youth-got-employment-sadanand-gowda

खाद कारखाने का 98 प्रतिशत कार्य पूरा, 1500 युवाओं को मिला रोजगार : सदानंद गौड़ा

गोरखपुर, 04 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को गोरखपुर में कहा कि पूर्वांचल के किसानों को गोरखपुर खाद कारखाने से बड़ा लाभ होगा। कारखाने का काम 98 फीसदी पूरा हो चुका है। तय समय से पहले खाद कारखाने को शुरू कर देंगे। 1500 से अधिक गोरखपुर के युवाओं को यहां रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पार्क भी गोरखपुर में लगाया जा रहा है। अप्रैल के अंत तक प्लास्टिक पार्क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आ जाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने जमकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर आया तो आश्चर्यचकित रह गया। यकीन ही नहीं हुआ कि यह वही गोरखपुर है, जहां साढ़े छह साल पहले आया था। इतने कम समय में जबरदस्त विकास हुआ है। आजादी के बाद गोरखपुर का जितना विकास नहीं हुआ, उतना विकास चंद वर्षों में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि बतौर संसद सदस्य योगी आदित्यनाथ इस खाद कारखाने को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। यह उसी प्रयासों का परिणाम है। 30 जून तक प्लांट का काम पूरा हो जाएगा। लगभग 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने जरूरतों को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने विभाग की तरफ से जो भी मांग की गई उसे जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वक्त देश 82 से 90 लाख मिट्रिक टन यूरिया आयात कर रहा । इसे कम से कम किए जाने की कोशिश है। चार स्थानों पर यूरिया प्लांट के जरिये आत्मनिर्भर होने की कोशिश है। रामानुंडम खाद कारखाना जुलाई में शुरू होगा। दिसम्बर में बरौनी और सिंदरी खाद कारखाना भी शुरू होगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in