93-lakh-arrears-of-farmers-even-after-wheat-procurement-stopped
93-lakh-arrears-of-farmers-even-after-wheat-procurement-stopped

गेहूं खरीद बंद होने के बाद भी किसानों का 93 लाख बकाया

- मुख्यमंत्री ने दिए थे तत्काल भुगतान के निर्देश हमीरपुर, 24 जून (हि.स.)। गेहूं खरीद का काम 22 जून को बंद होने के बाद भी 169 किसानों को 93 लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जबकि मुख्यमंत्री ने खरीद बंद होने के बाद तत्काल भुगतान के निर्देश दिए थे। वहीं कस्बा सुमेरपुर की नवीन गल्ला मंडी में बने चार खरीद केंद्रों में करीब साढ़े आठ हजार कुंतल गेहूं नीलामी चबूतरे में डम्प पड़ा है। जिसकी उठान अभी तक नहीं हो पायी है, बरसाती मौसम होने के बाद भी बारिश से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हो सके हैं। गौरतलब है कि एक अप्रैल से 22 जून तक हुई गेहूं की खरीद में चार खरीद केंद्रों में किसानों का गेहूं खरीदा गया है। 22 जून को खरीद बंद होने के बाद पता चला है कि चारों केंद्रों में 169 किसानों का 93.60 लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। किसान भुगतान के लिए परेशान घूम रहे हैं। वही चारों खरीद केंद्रों में 8427 कुंतल गेहूं डम्प पड़ा है। उसकी उठान नहीं हो पाई है। बरसाती मौसम में हवादार बारिश से कभी भी गेहूं खराब हो सकता है। पीसीएफ केंद्र के संचालक शिव सिंह ने बताया कि उनकी खरीद केंद्र में 35 किसानों का 25 लाख बकाया है। क्रय विक्रय के सचिव शुभम त्रिपाठी ने बताया कि उनके केंद्र में 65 किसानों का 19 लाख रुपये बकाया है। जबकि 1441 कुंतल गेहूं डम्प पड़ा है। हॉट शाखा प्रथम के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया उनके यहां से 1610 कुंतल गेहूं के उठान नहीं हो पाई है। 20 किसानों का साढ़े 13 लाख का भुगतान बकाया है। हॉट शाखा द्वितीय के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उनके यहां 2270 कुंतल गेहूं डम्प पड़ा है। 49 किसानों का 36 लाख रुपये बकाया है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। इस तरह से चारों खरीद केंद्रों में 169 किसानों का 93 लाख से अधिक का भुगतान लटका पड़ा है और 8427 कुंतल गेहूं खरीद केंद्रों में डम्प पड़ा है। जिसकी उठान नहीं हो पा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in