89-patients-arrived-in-the-district-in-24-hours-including-female-president-female-doctor-couple
89-patients-arrived-in-the-district-in-24-hours-including-female-president-female-doctor-couple

पालिका अध्यक्ष, महिला डाक्टर दम्पत्ति सहित 24 घंटे में जनपद में निकले 89 मरीज

ललितपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में तेजी से कोरोना फैल रहा है। स्थिति यह है कि एक सप्ताह में 300 से अधिक कोरोना मरीज निकल चुके है, वहीं नवोदय विद्यालय के उपप्रधानाचार्य की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष सहित निवासी कोरोना संक्रमित निकले है। नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने आप को घर में ही आईसोलेट कर लिया है। सोमवार की शाम कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डी.के.गर्ग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 89 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रजनी घनश्याम साहू ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना फेसबुक के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह दो दिन से बीमार थी, जिसेक बाद उन्होंने कोरोना जांच करायी तो वह संक्रमित पायी गयी। वहीं, कोरोना के चलते नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य 59 वर्षीय अर्जुन सिंह की मौत झांसी में रविवार को हो गयी। इधर, लगातार जांच का दायरा बड़ा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुन्दन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in