80-tons-of-liquid-medical-oxygen-left-for-jamshedpur-to-lucknow
80-tons-of-liquid-medical-oxygen-left-for-jamshedpur-to-lucknow

80 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर जमशेदपुर से लखनऊ के लिए रवाना

लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। कोविड महामारी में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने ट्रेन से ऑक्सीजन टैंकर मंगाने की पहल की थी। इसी कड़ी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कुछ औद्योगिक संस्थानों ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) परिवहन करने के लिए क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक विदेशों से मंगवाकर केन्द्र व यूपी सरकार को उपलब्ध कराये हैं। इन क्रायोजनिक ऑक्सीजन उत्पादन केंद्रों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरकर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में भेजे रहे हैं। इसी क्रम में आज जीवन रक्षक एक्सप्रेस तृतीय 10 क्रायोजनिक टैंको में 80 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर जमशेदपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई है। यह ट्रेन सोमवार की सुबह पहुंचेगी। इस 80 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन आने से लखनऊ व उसके आसपास के जिलों में राहत मिलेगी। यह जीवन रक्षक एक्सप्रेस प्रदेश सरकार, रेल और औद्योगिक कंपनियों के बीच सहयोग की एक अनूठी मिशाल है। अभी तक राज्य सरकार ने 15 ऑक्सीजन एवं तीन जीवन रक्षक एक्सप्रेस ट्रेने चलायी गयी है। आज शाम को आठ क्रायोजनिक टैंकों के साथ एक और जीवन रक्षक एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी जोरों पर है। यह टैंक कल तक 85 टन ऑक्सीजन लेकर उप्र पहुंचेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in