7820 dose of Corona vaccine reaches Kanpur country with tight security
7820 dose of Corona vaccine reaches Kanpur country with tight security

कड़ी सुरक्षा के साथ कानपुर देहात पहुचे कोरोना वैक्सीन के 7820 डोज

- सीएमओ कार्यालय में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी गई वैक्सीन कानपुर देहात, 14 जनवरी (हि.स.)। विश्व की सबसे भयानक महामारी कोविड-19 के बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 7820 वैक्सिनेशन के डोज कानपुर से कानपुर देहात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बनाए गए स्टोर रूम में गुरुवार को सुरक्षित पहुंच गए। इस दौरान मौके पर जनपद के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। कोरोना वायरस वैक्सीन के बनने की खबर आते ही लोगों के मन मे एक उम्मीद की किरण जगी है। कोरोना काल मे अस्त व्यस्त हुए जन जीवन के चलते लोगों ने डर डर कर जीना शुरू कर दिया था। पहले चरण में जनपद में 7820 डोज आये हैं जो अभी कोरोना वारियर्स के लगने लगेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कटियार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर महेंद्र जतारया ने टीम के साथ आई वैक्सीन को सुरक्षित रखने के इंतजाम किए। जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रथम चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में झीझक, पुखराया व जिला अस्पताल में एक टीम के माध्यम से प्रथम चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को 16 जनवरी से प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहकर इस अभियान को सफल बनाने में सभी सहयोगी बने। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी द्वितीय चरण में पुलिस सफाई कर्मी व अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in