75-trucks-seized-on-illegal-transportation-and-overloading-of-minerals-in-hamirpur
75-trucks-seized-on-illegal-transportation-and-overloading-of-minerals-in-hamirpur

हमीरपुर में खनिजों के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग पर 75 ट्रक सीज

- लाखों रुपए का जुर्माना भी ठोका, सोलह वाहनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हमीरपुर, 17 जून (हि.स.)। हमीरपुर में गुरुवार को जिलाधिकारी जरिए गठित अधिकारियों की ज्वाइंट टीम ने खनिजों के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अभी तक 133 भारी वाहनों को सीज कर दिया है। इनमें दर्जनों वाहनों से 26 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है जबकि बाकी वाहनों पर जुर्माना करने की कार्रवाई जारी है। तमाम वाहन बिना एमएम-11 के खनिज का परिवहन करते पकड़े गए है। सोलह ट्रकों के खिलाफ भी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हमीरपुर जिले में काफी समय से खनिजों का अवैध परिवहन औैर ओवर लोडिंग का खेल चल रहा था। ओवर लोडिंग के कारण जिले के कई मार्गों की सड़केें खस्ताहाल हो गई है। अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग के खेल पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी डाँ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खनिज, वाणिज्य कर, परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की थी। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हमीरपुर स्थित यमुना और बेतवा पुलों के बीच रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 पर चेकिंग शुरू की जिसमें जांच के दौरान तमाम वाहन बिना एमएम-11 के पकड़े गए। कई वाहन चालक एमएम-11 की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी खनिज का परिवहन करते पकड़े गए। एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि खनिज के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक 133 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास आज सोलह वाहन पकड़े गए है जिनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। ओवर लोडिंग में पकड़े गए 75 वाहनों से 26 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। बाकी वाहनों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई से बचने को ओवर लोड ट्रकों की लिंक मार्ग में लगी लाइन ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए दर्जनों की तादाद में खनिजों से ओवर लोड ट्रकों को मुख्य मार्ग से हटाकर लिंक मार्गों में छिपाकर खड़ा कराया गया था। लेकिन अधिकारियों की टीम ने लिंक मार्ग पर छापेमारी कर वाहनों पर कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in