743-positive-patients-found-in-corona-infection-spurt-in-varanasi
743-positive-patients-found-in-corona-infection-spurt-in-varanasi

वाराणसी में कोरोना संक्रमण उफान पर, 743 पॉजिटिव मरीज मिले

वाराणसी, 08 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में बेकाबू होकर कोरोना संक्रमण अब उफान मारने लगा है। गुरूवार की शाम जिले में 743 नये संक्रमित मरीज मिले। इसमें दो मरीज की मौत भी हो गई। पूर्वांह 11 बजे तक ही 351 कोरोना मरीज जनपद में मिल गये थे। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 26,116 हो गई है। आज कुल 69 मरीज स्वस्थ भी घोषित किये गये। जिले में कुल 22,228 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इसमें 19,220 लोग घर और 3,008 लोग अस्पताल में स्वस्थ हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या 3,493 है। 395 मरीज कोरोना की भेंट चढ़ गये। शहर में कोरोना के उफान को देख प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले में रात 09 बजे से सुबह 06 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। संकमित मरीजों में बरेका जीएम, बीएचयू विज्ञान संस्थान निदेशक, बीएचयू के पांच छात्र, अस्पताल के चिकित्सक, प्रोफेसर भी शामिल है। बरेका परिसर में संक्रमण का दायरा पहुंचने पर चल रहे जागरूकता अभियान को और तेज कर दिया गया है। सम्पूर्ण परिसर में बरेका प्रशासन ने जागरूकता अभियान के लिए कई टीम गठित की है। बरेका गुमटी मार्केट एवं आस-पास के दुकानों के साथ आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवक लोगों को जागरूक कर रहे है। बरेका इंटर कॉलेज मैदान में नवस्थापित सब्जी मंडी में दुकानदारों एवं ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक, बरेका के सेंट्रल मार्केट व सिनेमा हॉल के आस-पास के दुकानदारों एवं ग्राहकों को बरेका सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड की टीम लगी हुई है। स्वयंसेवक दुकानदारों, ग्राहकों एवं आम नागरिकों को कोविड-19 के प्रति सचेत कर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़ के रूप में इकठ्ठा न होने के लिए सचेत कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in