72nd-republic-day-celebrated-with-great-pomp-in-vidya-bharati-schools
72nd-republic-day-celebrated-with-great-pomp-in-vidya-bharati-schools

विद्या भारती विद्यालयों में धूमधाम से मना 72वॉं गणतंत्र दिवस

प्रयागराज, 26 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में विद्या भारती से सम्बद्ध समस्त विद्यालयों सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, गंगापुरी स्थित ज्वाला देवी इण्टर कालेज, राजापुर स्थित रानी रेवती देवी इण्टर कालेज, नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र इण्टर कालेज सहित अन्य विद्यालयों में 72वॉं गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि तेज बहादुर सप्रु चिकित्सालय रेडियोलोजिस्ट डॉ. कमलाकर सिंह ने ध्वजारोहण के उपरान्त कहा कि गणतन्त्र का मतलब होता है लोगों की सर्वोच्च शक्ति यानि देश में लोगों के ऊपर अपने राजनीतिक नेता को चुनने का अधिकार होता है। हमारे महान स्वतन्त्रता सेनानियों के कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात् ही भारत को पूर्ण स्वराज मिला। हमें अपनी संस्कृति एवं संविधान को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहना चाहिये। अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार विवेक शुक्ल ने कहा कि संविधान का ठीक प्रकार से पालन तभी हो सकता है, जब हम ठीक प्रकार से शिक्षा ग्रहण कर देश के प्रति सम्मान एवं समर्पण का भाव रखें। विशिष्ट अतिथि के रूप में माघ मेला प्रभारी विवेक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा हिन्दी हस्त लिखित पत्रिका का विमोचन किया गया। अन्त में शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य सुमन्त पाण्डेय ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सन्तोष पाण्डेय के निर्देशन में भैया नितीश त्रिपाठी, भार्गव दुबे तथा शशांक त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में विजय उपाध्याय क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख, जगदीश सिंह क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख, शरद गुप्त अध्यक्ष ज्वाला देवी इण्टर कालेज, विद्यालय के प्रबंधक च्वयन भार्गव, मोहनजी टण्डन, सन्दीप गुप्ता, सरोज द्विवेदी, पवन दीक्षित, हरेकृष्ण त्रिपाठी, सन्तोष पाण्डेय, सुनील ओझा, रत्नेश चतुर्वेदी, शिवशंकर सिंह एवं अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे। नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र में मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर.के चौहान ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। कहा कि हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों के कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात् ही भारत को पूर्ण स्वराज मिला। इसलिए हमें अपनी संस्कृति एवं संविधान को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरिता अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ. रघुराज प्रताप सिंह सभी पदाधिकारी एवं आचार्यगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in