638-contestants-take-the-test-in-talent-hunt-competition-of-yug-chetna
638-contestants-take-the-test-in-talent-hunt-competition-of-yug-chetna

युग चेतना की टैलेंट हंट प्रतियोगिता में 638 प्रतिभागियों ने दी परीक्षा

- प्रत्येक विद्यालय के तीन छात्र छात्राओं को महामंडलेश्वर करेंगे सम्मानित हमीरपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। छात्र-छात्राओं को प्रतिभा को परखने के लिए सुमेरपुर कस्बे के पांच इंटर कॉलेजों में रविवार को टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराया। इस प्रतियोगिता में कस्बे के आधा दर्जन इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजक युग चेतना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 859 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था। लेकिन प्रतियोगिता परीक्षा में 638 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कस्बे के मां गीता महेश्वरी इंटर कॉलेज, श्री गायत्री विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, मधु महाराज इंटर कॉलेज, के पी इंटर कॉलेज, के साथ मोनी बाबा इंटर कॉलेज, रोटी राम महाराज विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ताकि छात्र छात्राओं ने अपने ही कॉलेज में परीक्षा दी। बताया कि महाविद्यालय की ओर से इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता है। परिणाम घोषित होने के बाद प्रत्येक कालेज के तीन छात्र छात्राओं को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय के प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति मर्ययानंद महाराज के हाथों सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा को संपन्न कराने में महाविद्यालय के प्रवक्ता अमित गुप्ता, अंजना श्रीवास्तव, राहुल सेंगर, आशीष, चंदन, अभिषेक, राहुल, आलोक पाल, जीतेंद्र, रवि प्रताप सिंह, हरिओम तिवारी, दिनेश ,अनामिका ,प्रीति गुप्ता पूजा, आनंद, नागेंद्र सिंह के अलावा सभी इंटर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in