60-meter-long-tricolor-will-be-hoisted-at-budhghat-in-kushinagar-pride-will-increase
60-meter-long-tricolor-will-be-hoisted-at-budhghat-in-kushinagar-pride-will-increase

कुशीनगर के बुद्धाघाट पर लहराएगा 60 मीटर लम्बा तिरंगा, बढ़ेगी शान

-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर आगे आया कॉरपोरेट सेक्टर कुशीनगर, 02 फरवरी (हि. स.)। बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के बुद्धाघाट पर जल्द ही 60 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज लहराता दिखेगा। 197 फीट ऊंचे स्तम्भ पर टिका यह ध्वज दस किमी दूर से ही दिखेगा। स्थापना के साथ ही प्रदेश में 11वां सबसे ऊंचा तिरंगा होने का गौरव कुशीनगर को हासिल हो जाएगा। देश दुनिया में पर्यटक स्थली की शान बढ़ाने वाली इस योजना की परिकल्पना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने तैयार की है। कारपोरेट सेक्टर योजना को पूर्ण करने में हाथ बंटा रहा है। इस योजना को साकार करने में आ रही लागत का अधिकतम हिस्सा गोरखपुर की एक नामी कम्पनी नाइन व शुद्ध प्लस उठा रही है। ध्वज का फाउंडेशन बनवाने में ही 25 लाख की लागत आ रही है। कुछ माह पूर्व गोरखपुर के रामगढ़ताल किनारे नौका विहार पर 75 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इन दिनों नौका विहार गोरखपुर मण्डल के जिलों के लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। नौका विहार एक बड़े पर्यटक व पिकनिक स्पॉट के रूप विकसित हो गया है। नौका बिहार पर योजना की सफलता देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कुशीनगर में इस योजना को उतारने के लिए औद्योगिक घराने से बात की तो वह सहर्ष तैयार हो गए। जल्द कार्य शुरू होने की बात कही जा रही है। स्मार्ट शहर बनाने की चुनौती ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद शहर को उस अनुरूप विकसित करना बड़ी चुनौती है। सरकारी प्रयासों के इतर सामुदायिकता से भी इस स्मार्ट शहर विकसित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज लगाने की योजना बन गई है। जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा। देश प्रेम की भावना प्रबल होगी पूर्व प्राचार्य डॉ. डीएस तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज लगाने की योजना केवल पर्यटन की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इससे लोगों में देश प्रेम की भावना प्रबल होगी। विशेषकर युवा वर्ग में राष्ट्रीयता का संचार होगा। दुनिया में कुशीनगर की शान बढ़ेगी। सबको इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाना चाहिए, हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in