56-markets-closed-in-lucknow-some-opened-but-no-customers
56-markets-closed-in-lucknow-some-opened-but-no-customers

लखनऊ में 56 बाजारों को किया गया बंद, कुछ खुले तो नही मिले ग्राहक

लखनऊ, 16 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए आज लखनऊ में 56 बाजारों को पूर्णतया बंद किया गया। बाजारों के बंद होने का आम जनजीवन पर कोई विशेष असर दिखाई नहीं पड़ा। वहीं, कुछ बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानें खोली गई, लेकिन वहां पर ग्राहक आते-जाते नहीं मिले। अमीनाबाद में जहां आए दिन हजारों लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता था, वहां आज बाजार बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा। कुछ ऐसे ही हालात पांडेगंज के गल्ला और मसाला बाजार में भी मिला। नक्खास बाजार में सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को बंद रखने पर पूरी तरह से बाजार में सन्नाटा रहा। बड़े दुकानदारों ने भी बंद का समर्थन किया। चौक क्षेत्र में पूरी तरह से बाजार बंद तो था लेकिन लेनदेन संबंधित कार्य भीतर ही भीतर चल रहा था। शहर के सबसे बड़े यहियागंज बर्तन बाजार को आज भी खुला पाया गया। बाजार तो खुला था, लेकिन बाजार आने वाले ग्राहक नदारद रहे। कोरोना कहर के बीच बाजार की स्थिति देखते हुए लखनऊ मेटल मर्चेन्ट एशोसिएशन यहियागंज के अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने आज शाम छह बजे से बाजार को पूर्णरूप से बन्द करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बाजार को 22 अप्रैल तक बन्द रखने की घोषणा की है। उनके अनुसार 22 अप्रैल को स्थिति देखते हुए बंद का निर्णय आगे बढ़ाना भी तय किया जा सकता है। डालीगंज इलाके में होलसेल मार्केट की भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिखाई पड़ी। बाजार तो खुला लेकिन रोजमर्रा की ग्राहक नहीं दिखे। ग्राहकों के भीतर कोरोना को लेकर भय व्याप्त होने के कारण बाजारों से रौनक समाप्त हो चुकी है, इसका असर लखनऊ में खुले बाजारों में साफ दिखाई दिया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in