56-corona-infected-including-joint-magistrate-media-personnel-also-infected
56-corona-infected-including-joint-magistrate-media-personnel-also-infected

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समेत 56 कोरोना से संक्रमित, मीडिया कर्मी भी संक्रमित

- एआरओ की भी कोरोना रिपोर्ट आई पाजिटिव, 33 संक्रमित एल वन हास्पिटल में भर्ती हमीरपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित जिले में शुक्रवार को 56 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें हर उम्र के लोग हैं। युवा भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कुछ मीडिया कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सुमेरपुर कस्बा सहित ब्लाक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की झड़ी लगी हुई है। यहां दो दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में भी मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण इस वक्त दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है। अप्रैल माह की 8 तारीख से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है। कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है। जिस दिन दो दर्जन के आसपास कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिल रहे हो। शुक्रवार को रिकार्ड 56 मरीजों के मिलने से हड़कंप और मच गया। पॉजिटिव मरीजों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं। जो होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इसके अलावा सरीला में एक सहायक रिटर्निंग ऑफीसर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। दूसरे दिन भी मीडिया कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में आधा दर्जन संक्रमित मिले मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में आधा दर्जन संक्रमित मिले हैं। इनमें हैदरगंज में एक, मराठीपुरा में दो, एचडीएफसी बैंक के निकट एक, पिपरौंदा और रोहारी में एक-एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। उक्त मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल सचान ने बताया कि सभी को सूचना दे दी गई है। 24 घंटे में मिले 33 कोरोना मरीज सुमेरपुर पिछले 24 घंटे के दौरान सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी मरीजों को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्साधिकारी/एसीएमओ डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि शुक्रवार शाम तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को उपचार के लिए कस्बे के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 86 कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें आधा सैकड़ा लोगों को मेडिकल कॉलेज बांदा एवं कुरारा की सीएचसी में बनाए गए कोरोना हास्पिटल मे भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को मिले मरीजों को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में बने एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in