55-percent-voting-till-3-pm-in-meerut-district
55-percent-voting-till-3-pm-in-meerut-district

मेरठ जनपद में तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान

मेरठ, 26 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को मेरठ जनपद में दोपहर तीन बजे तक 55 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर मतदान को लेकर एडीजी मेरठ जोन, डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे। मेरठ जनपद में सोमवार सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद हर बूथ पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की प्रक्रिया जारी रही। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल, जिलाधिकारी के. बालाजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी और पुलिस अधीक्षक देहात केशव मिश्रा समेत तमाम अधिकारी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे। सरधना विकास खंड के छाबड़िया गांव में पूर्व प्रधान और उसके पुत्र पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस कारण वहां पर जमकर हंगामा हुआ। एक पक्ष ने मतदान केंद्र के सामने हंगामा किया। हस्तिनापुर ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय जलालपुर मकबूलपुर में वोटरों की संख्या दोपहर तक बहुत कम रही। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने किठौर क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in