50 प्रतिशत हत्या व आत्महत्या के लिए भूमाफिया जिम्मेदारः  के.के.शर्मा
50 प्रतिशत हत्या व आत्महत्या के लिए भूमाफिया जिम्मेदारः के.के.शर्मा

50 प्रतिशत हत्या व आत्महत्या के लिए भूमाफिया जिम्मेदारः के.के.शर्मा

-भूमाफिया के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने का किया ऐलान गाजियाबाद, 28 सितम्बर (हि.स.) । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बेलगाम भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए सोशल चौकीदार नाम से मशहूर व मेयर आशा शर्मा के पति केके शर्मा खुलकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में भूमाफिया के सताए हुए लोगों को हर संभव कानूनी मदद करने का ऐलान किया और मुख्यमंत्री से भूमाफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया के शिकार व्यक्ति की वह हर संभव मदद करेंगे। उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। आरडीसी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत हत्या व आत्महत्या व कोर्ट में चलने वाले 70 प्रतिशत मामले सिर्फ और सिर्फ भूमाफिया के कारण ही होते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र का हवाला देते हुए बताया कि गाजियाबाद में सैकड़ों की तादाद में भूमाफिया सक्रिय हैं जिसके चलते सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर 320 अवैध कालोनियां बस गई हैं। भूमाफिया एक हजार गज जमीन खरीदता है लेकिन कब्जा पांच हजार गज भूमि पर करके उसे बेच देता है। इसमें सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की भी भूमाफिया के साथ मिलीभगत होती है। इस मक्कड़जाल में गरीब आदमी फंस जाता है और वह अपनी जीवन भर की कमाई खर्च कर देता है। उन्होंने कहा कि शांतिनगर इसका जीता जाता उदाहरण है। अभी तक इस कालोनी बसाने वाले भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही और मकान तोड़े जा रहे हैं। इस स्थिति में गरीब आदमी के सामने संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि वह गरीब लोगों को इंसाफ दिलाएंगे और भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व अन्य वैधानिक कार्रवाई में मदद करेंगे। उधर इस संबंध में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि नगर निगम अपना काम कर रहा है और जो भी प्रशासनिक व्यवस्था है उसकी दायरे में रहकर काम किया जाएगा। समय आने पर हर कदम उठाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in