5-pairs-of-unreserved-trains-will-run-from-kasganj-on-thursday
5-pairs-of-unreserved-trains-will-run-from-kasganj-on-thursday

कासगंज जंक्शन से गुरुवार को चलेंगी 5 जोड़ी अनारक्षित ट्रेन

कासगंज 03 मार्च (हि.स.)। कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुरुवार को 5 जोड़ी अनारक्षित ट्रेन शुरू करने का रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है। स्थानीय स्तर पर ट्रेन संचालन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विभाग द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। दो दिन पूर्व इज्जत नगर मंडल के रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष पंत ने कासगंज से ट्रेन चलाए जाने की जानकारी दी थी। इसके लिए तभी से स्थानीय रेलवे विभाग तैयारियों में जुट गया था। गुरुवार से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए सभी ट्रैक दुरुस्त हो गए हैं। मेंटेनेंस पूर्णतया हो चुका है। चालक, परिचालक एवं सहायकों को भी इसके लिए तैयार किया गया है। जंक्शन के रेलवे स्टेशन अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि ट्रेन संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। गुरुवार प्रातः से ही ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इन ट्रेनों का होगा संचालन कासगंज जंक्शन से जिन ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है, उनमें कासगंज से फर्रुखाबाद, कासगंज से मथुरा जंक्शन, कासगंज से काशीपुर, कासगंज से बरेली सिटी, कासगंज से अछनेरा के लिए सभी अनारक्षित ट्रेनें संचालित की जाएंगी। लिया जाएगा अतिरिक्त किराया रेलवे बोर्ड ने अनारक्षित ट्रेनों के संचालन के साथ अतिरिक्त किराए का भी प्रावधान रखा है। 1 से लेकर 45 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए टिकट किराया 30 लिया जाएगा। जबकि किसी भी रेलवे स्टेशन तक की यात्रा के लिए पूर्व में निर्धारित टिकट की कीमत से 15 अतिरिक्त लिए जाएंगे। कोविड-19 की गाइडलाइन का होगा पालन रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यहां सोशल डिस्टेंसिंग, प्रत्येक यात्री के साथ मास्क व सैनिटाइजेशन कराए जाने के बाद ही यात्रा प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए स्टेशन अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रेलवे के स्वास्थ्य विभाग को ही निर्देशित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in